अवार्ड फॉर एकेडमिक एक्सिलेन्ट” से मैट्रिक परीक्षा में एसजी टीचिंग सेंटर,के तीन बच्चों का राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित।
”
फारबिसगंज-नारायण यादव
स्थानीय एसजी टीचिंग सेंटर, सदर रोड फारबिसगंज के तीन बच्चे राज्य स्तर पर “अवार्ड फॉर एकेडमिक एक्सिलेन्ट” से मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुए। इस आशय की जानकारी संस्थान के निर्देशक राशिद जुनैद ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नयी दिल्ली के द्वारा इन बच्चो को अच्छे अंक से प्रथम श्रेणी से उत्तीण होने को लेकर पटना के ए एन सिन्हा हॉल में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। जिसमें ट्रेनिंग स्कूल चौक निवासी मो० जहाँगीर के पुत्र आदिल रजा , रामपुर के मो० अजीमुद्दीन के पुत्र दानिश व छुआपट्टी के राशीद अख्तर की बेटी राफिया अनम शामिल है। वही इस कार्यक्रम में मुम्बई से आये कैरियर कॉनसेलर टीम के द्वारा बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र बेहतर करने के लिए रूचि के अनुरूप विषय से पढ़ाई करने व अपनी इक्छा के अनुरूप जॉब व कार्य के लिए प्रयाश करने की सलाह दी साथ ही उपस्थित अभिभावको को इसमें सहयोग करने की अपील की क्योकि अक्सर माता- पिता अपने अधूरी सपने को पूरा करने का उम्मीद बच्चो से रखते है और उन्हें वही काम करने को प्ररित करते है जो बच्चो की कामयाबी में बाधक होता है। अवार्ड के संदर्भ में राशीद जुनैद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष राज्य स्तर पर पूरे बिहार से मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से बेहतर अंक प्राप्त कर उत्तीण होने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को पटना में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाता है इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने, बौद्धिक क्षमता बढ़ाने व शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है जिसमें सभी प्रतिभागियों को अवॉर्ड के रूप में प्रमाण पत्र, मेडल व नगद पुरस्कार से नवादा जाता है वहीं संस्थान के शिक्षक तेज नारायण ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व उच्चतर शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए किया जाता है ताकि बच्चे ऐसे सम्मान को पाकर गर्व महसूस करें और बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित हो वहीं इस सफलता के लिए संस्थान के शिक्षक मेराज अंसारी, शाहिद आलम, अभिषेक कुमार, मो० साकिब, आनंद कुमार, ज्योतिष कर्ण, के अलावे अन्य विद्यालयों के प्राचार्य तेज बहादुर सिंह,मोहन मिश्रा, अजित कुमार सिन्हा, शमसुल होदा मासूम, पूर्व प्राचार्य शिव नारायण दास,शांति देवी शिक्षक मनोज मेहता, ललित बोस, रातिचंद यादव, नगमा रूही,मुशीर आलम, पंकज कुमार , चन्दन सौरव, दिलशाद आलम, व छात्रों में अरीबा नाज, रूपा कुमारी, ज्योति कुमारी, अफसाना प्रवीण, सकीना परवीन, खुशबू शर्मा, अकबरी परवीन प्रवीण पिंकी परवीन गुड़िया कुमारी पिंकी शर्मा भानु राय, मासूम अंसारी, सुमित कुमार, मो०अबरार, आशियाना प्रवीण, चांदनी कुमारी, सलमा खातून, मो० कैफ, आदि ने सफलता के लिए बधाई दी
Comments are closed.