अमनौर(सारण)स्थानीय प्रखंड स्थित अमनौर कल्याण पंचायत के गोरौल माता भगवती मंदिर परिसर में 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया है,|अष्टयाम प्रारम्भ के पूर्व सोमबार को कलश यात्रा निकाली गई।सैकड़ो महिलाएं चुनड़ी परिधान में सुसज्जित हो कर सर पर कलश रख गाजे बाजे के साथ,दर्जनों घोड़ा के साथ पताखा लिए,पद यात्रा कर,जय श्री राम,जय हनुमान,धर्म की जय हो,आधर्म की नाश हो,जय जयकारा करते अमनौर पर्यटक स्थल पूर्वरी पोखरा पहुचे,जहाँ आचार्य मणिपुजन तिवारी,चंन्द्रशेखर तिवारी,बनारस तिवारी,के मंत्रोउच्चरन के साथ जलभरी कराइ गई।इसके पश्चात् हरे राम हरे कृष्ण का हरी किर्तन प्ररम्भ हुई।हरी कृतंन से पूरा गाँव भक्ति मय हो गई।उक्त औसर पर उप प्रमुख बिबेकानन्द राय, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पू यादव,ब्राइट पब्लिक स्कूल के निदेशक जितेंन्द्र राय, लाल बहादुर सिंह,रामनाथ सिंह,मुकेश शर्मा,सुजीत कुमार,रोहित कुमार,बिरु राय, शामिल थे।आयोजको द्वारा बताया गया कि अष्टयाम समाप्ति के बाद प्रसिद्ध ब्यास के द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया है,।
Comments are closed.