सुभाष कुमार बखरी/बेगूसराय
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बखरी नगर निकाय द्वारा आयोजित सात दिवसीय आत्मरक्षा, मार्शल आर्ट, कराटे का प्रशिक्षण शिविर का समापन माननीय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी के उत्प्रेरक संबोधन के साथ हुआ उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी विकास वर्मा ने बखरी जैसे छोटी जगहों मैं छात्राओं का प्रशिक्षण का साहसिक जज्बा का प्रशंसा करते हुए विद्यार्थी परिषद को धन्यवाद दिया उपाध्यक्ष राजेश राज ने प्रशिक्षण प्राप्त किए छात्राओं को नियमित अभ्यास करते हुए मनोबल को अच्छा रखना का आह्वान किया वहीं उपस्थित नगर मंत्री ऋषभ राज ऋषभ ने पुनः प्रशिक्षण नियमित करने की छात्राओं के सुझाव को मानते हुए व्यवस्था करने की बात कही माननीय शिक्षक भोला चौधरी ने 30 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन हेतु सभी छात्राओं को शुभाशीष दिया प्रशिक्षक ब्लैक बेल्ट शिव कुमार ने भावुक होते हुए उपस्थित छात्राओं के सीखने की ललक को सलाम किया कार्यक्रम सफल बनाने में विकास कुमार, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, बंटी कुमार अमन कुमार केसरी एवं आदि कार्यकर्ता का सक्रिय योगदान रहा/
Comments are closed.