अपराधी विपुल की हत्या का बदला लेने आया था बिहटा,पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया सोनू-मोनू गैंग का शूटर
सौरभ,पटना के कई थाना में उसपर है लूट,हत्या,डकैती व रंगदारी का मामला
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।पटना के पुलिस कप्तान मनु महाराज के निर्देश पर बिहटा पुलिस ने सोनू-मोनू गैंग का सक्रिय सदस्य को एक पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस के साथ गुरुवार को धर दबोचा।वह फिल्मी अंदाज में मोटे पुस्तक में पिस्तौल छिपाकर रखे हुए था।पकड़ा गया अपराधी पिछले दिन खगौल,दानापुर में मारा गया कुख्यात विपुल की हत्या का बदला अपने सहयोगी के साथ बिहटा आया हुआ था।इस बात की गुप्त सूचना पर पुलिस कप्तान को मिली थी।उन्होंने पुलिस अधीक्षक पटना पश्चिमी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में बिहटा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह को उसे दबोचने का निर्देश दिया था। गुरुवार को रंजीत कुमार सिंह की टीम ने उसे गुलटेरा बाजार के पास से उसे हत्या की योजना बनाते धर दबोचा।जबकि उसका सहयोगी भागने में कामयाब हो गया।उसपर राजधानी के कई थाना में हत्या,लूट,डकैती,और रंगदारी से पैसा वसूलने का दर्जनों मामला दर्ज है।इस संबंध में बिहटा के थानाध्यक्ष के बताया कि सौरभ मूलतः बड़हिया ,लखीसराय, निवासी स्वर्गीय प्रशांत कुमार का पुत्र है।जो अभी योगीपुर चौक नंबर 82 के महादेव मार्केट, पत्रकार नगर,पटना में रहता है।वह पहले कुख्यात विपुल का शार्प शूटर था,लेकिन उसके मारे जाने पर गैंग का कमान सँभाल रखा था।वह अपराध की कमाई से राजधानी पटना में अपना मार्केट बना कई घटनाओं को अंजाम दे रहा था।उसका कहना है कि बिहटा के एक अपराधी ने पैसा देकर राजधानी का कुख्यात और नौबतपुर इलाके का रहने वाला विलपु की हत्या करायी है।उन्होंने बताया कि उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
Comments are closed.