अपनी मांगों को लेकर 15 से हड़ताल पर जायेंगे मनेर नगर पंचायत के दैनिक मजदूर व संविदाकर्मी, एक दिन पूर्व शहर में जुलूस निकाल लगायी थी न्याय दिलाने की गुहार
किशोर चौहान,बिहटा(पटना) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मनेर नगर पंचायत के दैनिक मजदूर और संविदाकर्मी 15 से काम बंद कर हड़ताल पर जाएंगे।एक दिन पूर्व उनलोगों ने शहर में जुलूस निकाल अपनी मांग पूरा करने की गुहार लगायी थी। दैनिक मजदूर अपनी बहाली संविदा पर करने तो संविदा पर बहाल कर्मी सेवा नियमित करने की मांग कर रहे है।
दैनिक मजदूरों का कहना था कि हमलोगों को प्रतिदिन ₹254 रुपये की दर से मजदूरीे मिलती है।जिससे इस महंगाई में उन्हें घर -गृहस्ती चलाना मुश्किल हो रहा है।वे लोग पैसा बढ़ाने,नये संविदाकर्मी को नियमित करने,पीएफ,बीमा व स्वास्थ्य लाभ की सुविधा दी देने की मांग कर रहे थे।इस बात की जानकारी धर्मेंद्र राम ,शिवप्रसाद राम ,मुनेश्वर कुमार धनंजय चौधरी ,तारकेश्वर शर्मा सहित सभी दैनिक और संविदाकर्मियों ने दी है।
Comments are closed.