किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद पूनम महाजन द्वारा बिहार से युवा नेता अतुल कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर भाजपाइयों ने हर्ष प्रकट किया है। इसके लिये बिहटा से जुड़े नेताओं ने पूनम महाजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अतुल कुमार को बधाई दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार और बिहटा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि अतुल कुमार जिल से लेकर प्रदेश स्तर तक विद्यार्थी परिषद् व भाजपा के कई पदों पर रहते हुए युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम किया।उन्हें जो भी दायित्व मिला उसका निर्वहन उन्होंने किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर वे देश के युवाओं को अपने अनुभव के द्वारा संगठन से जोड़ने का काम करेंगे।बधाई देने वालों में राजकिशोर शर्मा, बिपिन बिहारी,श्रीकांत पांडेय मंटू,ओमप्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, कौशल सिंह,लवकेश कुमार, मनी सिंह,संतोष कुमार,रामानुजन सिंह, संजीव पांडेय,राजेश कुमार आदि शामिल थे ।
Comments are closed.