।
किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।पटना जिले के मनेर से 1 अक्टूबर से गायब युवती 18 दिन बाद वाराणसी से वापस लौट गयी है।उसके पिता ने मनेर टोला निवासी एक युवक पर नौकरी का झांसा देकर अगवा करने की शिकायत मनेर पुलिस को दी थी।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी ही हुई थी कि अचानक 18 अक्टूबर को युवती मनेर थाना पंहुच गयी।उसने पुलिस जो जानकारी दी है,उससे युवक द्वारा अगवा करने का मामला झूठा निकला है।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह का कहना कि महराजगंज मुहल्ले की रहने वाली युवती ने जो बात बतायी है,उसके अनुसार युवती मनेर टोला का रहने वाला एक मित्र को कुछ माह पहले 40 हजार रुपया दिया था।उसका मित्र अपने काम के लिये रुपया लिया था।जब युवती के परिजन युवक से रुपया मांगकर लाने की बात की तो वह डर भयभीत होकर घर से अकेले भाग गयी थी।वह वाराणसी में इतने दिन रहने के बाद वापस लौट गयी है।उन्होंने बताया कि युवती को न्यायालय में भेजा जाएगा।न्यायालय के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.