डॉ. राम उदय शर्मा संवाददाता साहेबपुरकमाल अन्तर्गत खगड़िया के तरफ से आ रहे बुलेट सबार रघुनाथपुर ढला से गुजर रहे राह गीर कुरहा के तरफ जा रहे थे।खगड़िया मोरकाही निवासी डोगन यादव के पुत्र मिथलेश यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हथ्यार लहराते हुए फरार हो गये।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी बुलू शार्ट पहने हुए था ।और आपछि गाड़ी पर से पीछे करते हुए आ रहा था। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय आस पास के लोगों ने।घटना स्थल पर पहुँच गया और तड़फते युवा को देख इस घटना की सूचना थाना साहेबपुरकमाल को दिया गया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे एवं पहुँचते के तत्पश्चात तुरन्त गोली लगे युवक को स्थानीय प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। जहाँ चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया।पुलिस सव को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया है।थाना अध्यक्ष ने इस घटना की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.